1. Gwalior News: डबरा तहसील के शासकीय पशु चिकित्सालय में ताला, प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
  2. Gwalior News: ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास: छात्र गिरफ्तार, निष्पक्ष जांच की मांग
  3. Gwalior News: तीन तलाक का मामला, पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
  4. Gwalior in the history of Indian cricket: श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच
  5. Gwalior News: मुरैना के बदमाश को ग्वालियर में लगी गोली, क्या है पूरी साजिश ?
  6. RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में आक्रोश, 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
  7. Today Gwalior News: ग्वालियर में जालसाज कथावाचक का भंडाफोड़: केंद्रीय मंत्री का फर्जी PA बनकर कराता था अफसरो का तबादला
  8. Today Gwalior News अवैध रूप से बेची जा रही 28 किलोग्राम मछली जब्त
  9. Bangladesh में अंतरिम सरकार का गठन: नई चुनौतियाँ और संवैधानिक संकट आए सामने
  10. Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
news-details

चुनाव ड्यूटी से घर लौटा सिपाही, पहले पत्नी ने की आत्महत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया, लोग हैं हैरान

घटना चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव की है, जहां पहले पति पत्नी का आपसी विवाद होता है. जिसके बाद पत्नी अपने कमरे में जाकर खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती है. जिसको देख उसका सिपाही पति यह पूरी घटना अपने घर वालों को बता कर यह बोलकर घर से निकल जाता है कि ‘मैं किसी काम से जा रहा हूं. तभी सिपाही ने घर से कुछ दूर जाकर ग्राम प्रधान के दरवाजे के पास अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने आप को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया.

झांसी जीआरपी में तैनात था सिपाही
आप को बता दें कि मृतक सिपाही मयंक पटेल झांसी जीआरपी में सिपाही के पद पर तैनात था. वह बीते 21 अप्रैल को बिजनौर से प्रथम चरण के चुनाव की ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौटा हुआ था. तभी घर लौटने के बाद पति-पत्नी में आपसी झगड़ा हो जाता है. जिसके बाद पहले पत्नी मौत को गले लगा लेती है. जिसके बाद पति खुद को गोली मार देता है.

एसपी ने दी जानकारी
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मयंक कुमार प्रथम चरण के चुनाव के लिए बिजनौर गए हुए थे. चुनाव के बाद वह 21 अप्रैल को चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत अपने गांव देवकली आए. 22 अप्रैल को भी अपने गांव में परिवार वालों के साथ रहे. उसी रात्रि अचानक उन्होंने छत पर सोए पिता को बताया कि मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली है. तभी घर परिवार के लोग इकट्ठा हुए. पत्नी का शव कमरे में बेड में मृत अवस्था में पाया गया. तभी सिपाही मयंक परिजनों के बीच में यह बात करने लगे कि मैं ड्यूटी में था और मैं अब जल्दी से वापस जाना चाहता हूं. इसी बीच अपने घर से निकलकर गांव के प्रधान के घर के सामने सरकारी रायफल से अपने ऊपर फायर कर दी. जिससे मयंक की मौत हो गई. फील्ड यूनिट की टीम मौके पर है. कई प्रत्यक्षदर्शी भी हैं, जिन्होंने देखा कि उन्होंने किस तरह से सुसाइड कर लिया है. आगे की कार्रवाई फील्ड यूनिट के निरीक्षण के बाद की जाएगी.