Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
विनेश फोगाट ने बढ़े वजन के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वालिफाई-
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। हाल ही में उन्हें बढ़े हुए वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 में डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं, लेकिन अचानक से घटनाक्रम बदलने के कारण उनका सपना टूट गया और उन्हें कुश्ती को अलविदा कहना पड़ा। आइए जानते हैं पिछले 48 घंटे में क्या-क्या हुआ।
विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से शिकस्त दी थी। उनका फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था, लेकिन मात्र 100 ग्राम वजन के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में मंगलवार को तीन मैच खेले थे। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की महिला पहलवान ओक्साना लिवाच को 7-5 से और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया था।
हालांकि, 100 ग्राम वजन के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। बुधवार को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिससे उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेमीफाइनल के मैच खेलने के बाद उन्हें एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन बढ़कर 52.700 किलोग्राम तक पहुंच गया था। विनेश ने अपना वजन कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया था. बाल कटवाए, साइकलिंग की, रस्सी कूदी, सॉना बाथ लिया. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद खबर आई कि वो डी-हाईड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं.
Vinesh Phogat हमारी चैंपियन हैं-
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Nayab Saini) ने कहा है कि विनेश हम सबके लिए एक चैंपियन हैं। और जब वो वापस आएंगी तो उनका स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि हरियाणा सरकार ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वो सभी विनेश फोगाट को भी दी जायेंगी।
ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने विनेश से कहा अभी आपको और खेलना है-
विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने विनेश के संन्यास पर कहा है कि विनेश जब वापस आएंगी तो महावीर उन्हें समझाएंगे कि यहाँ अंतिम खेल नही है अभी ओर खेलना है। महावीर उनसे अपने संन्यास के फैसले पर दुबारा विचार करने और ओलंपिक्स 2028 की तैयारी करने की बात कहेंगे।
विनेश फोगाट ने तेह किया 3 बार ओलंपिक्स का सफर -
29 साल की हरियाणा की विनेश फोगाट ने तीन बार ओलंपिक्स में भाग लिया है. तीनों बार उन्होंने अलग-अलग ‘वेट कैटेगरी’ में खेला है. 2016 के रियो ओलंपिक्स में उन्होंने 48 किलोग्राम महिला कुश्ती में भाग लिया. फिर 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में उन्होंने 53 किलोग्राम के कैटेगरी में खेला. इस बार वो 50 किलोग्राम वाले कुश्ती इवेंट के फाइनल तक पहुंच गई थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसपर क्या प्रतिक्रिया दी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को 'चैंपियन ऑफ द चैंपियंस' कहा. PM मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से भी बात की. और उन्हें आगे के विकल्पों के बारे में विचार करने को कहा. इसके बाद पीटी उषा ओलंपिक विलेज पहुंची. वहां उन्होंने विनेश से मुलाकात की. पीटी उषा ने कहा कि ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरा देश विनेश के साथ है।