1. ग्वालियर में महिला से ठगी, पता पूछने के बहाने उतरवाए गहने — पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद
  2. मुरैना में 'इंसानियत कंप्यूटर सेंटर'चलाने वाले शिक्षक का फर्जी पहचान और अश्लील वीडियो कांड, दिल्ली-नोएडा-Meerut कनेक्शन उजागर
  3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक रिश्तों में खटास – कूटनीतिक तनाव चरम पर
  4. ग्वालियर समेत एमपी में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल :आपदा प्रबंधन में बढ़ेगा जागरूकता -
  5. ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने सिंदूर का लिया बदला – आतंकी ठिकानों पर भीषण प्रहार
  6. क्या होते हैं नागरिक सुरक्षा जिले, क्यों बजते हैं सायरन? जानिए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से जुड़े सभी सवालों के जवाब -
  7. MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: ग्वालियर की स्नेहा ने बायोलॉजी में हासिल की प्रदेश में दूसरी रैंक,फेल छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका -
  8. MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: मैहर की प्रियल द्विवेदी बनीं ओवरऑल टॉपर, जानिए पूरे रिजल्ट की पूरी जानकारी -
  9. KKR ने 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, रियान पराग की 95 रनों की पारी बेकार -
  10. NEET UG 2025 परीक्षा संपन्न 22 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
news-details

MP के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार दोपहर भारतीय वायुसेना का टू-सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। यह हादसा बहरेटा सानी गांव के पास दोपहर करीब 2:40 बजे हुआ। खेत में गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे से पहले ही दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

हादसे का घटनाक्रम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तेज आवाज के साथ खेत की ओर गिरा और उसमें आग लग गई। हादसे से पहले ही दोनों पायलट्स ने खुद को इजेक्ट कर लिया था और पैराशूट की मदद से जमीन पर उतरे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई।

पायलट सुरक्षित, जांच शुरू

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयरफोर्स बेस भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।

ग्रामीणों में दहशत, बड़ा हादसा टला

विमान खेतों में गिरा, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के क्रैश होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे मामलों में टेक्निकल फॉल्ट या मौसम की खराबी जैसी वजहें सामने आती रही हैं। वायुसेना ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।