GWALIOR BULLETIN⏩ ग्वालियर से बरौनी तक रेल सेवा का बड़ा विस्तार, होटल रॉयल इन में गिरी लिफ्ट,कारोबारी से 50 लाख की ठगी, भाजपा के झंडे का अपमान,पढ़े पूरी खबर
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन की सेवा दिसंबर 2025 तक बढ़ी। होटल रॉयल इन में लिफ्ट गिरने से 4 घायल, मैनेजर पर केस। कारोबारी से 50 लाख की ठगी और 'आप' नेताओं पर BJP ध्वज अपमान का मामला दर्ज
ग्वालियर से बरौनी तक रेल सेवा का बड़ा विस्तार – दिसंबर 2025 तक दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। ग्वालियर से बरौनी के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब यह सेवा दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी। ट्रेन संख्या 04137 ग्वालियर से हर रविवार और बुधवार को सुबह 7:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04138 बरौनी से हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 9:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 3 चेयर कार, 3 वातानुकूलित, 5 स्लीपर और 7 सामान्य कोच शामिल हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और छपरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
होटल रॉयल इन में लिफ्ट गिरने का मामला: लापरवाही पर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
ग्वालियर के होटल रॉयल इन में एक खतरनाक हादसे में चार लोग घायल हो गए जब लिफ्ट तीसरी मंजिल तक जाते हुए अचानक 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई। यह हादसा 6 जून को उस समय हुआ जब कुछ लोग एक कंपनी के सेमिनार में भाग लेने के लिए होटल पहुंचे थे। हादसे में चार लोगों के पैर फ्रैक्चर हो गए जबकि एक को हल्की चोट आई। जांच में सामने आया कि होटल में लिफ्ट संचालन के लिए जरूरी नगर निगम की NOC तक नहीं थी। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम को कई खामियां मिलीं, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया। अब पुलिस ने होटल मैनेजर के खिलाफ गंभीर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
बंधक प्रॉपर्टी के नाम पर कारोबारी से 50 लाख की ठगी, फर्जीवाड़ा उजागर
ग्वालियर के व्यापारी धीरज अग्रवाल के साथ ठगी का एक मामला सामने आया है। एक अन्य व्यापारी ने उनसे एक प्रॉपर्टी को बैंक से छुड़ाने के नाम पर 50 लाख रुपये लिए। दावा किया गया कि प्रॉपर्टी बैंक में बंधक है और जैसे ही वह फ्री होगी, उसे तीन करोड़ रुपये में बेचा जाएगा। लेकिन बाद में पता चला कि वह प्रॉपर्टी तो बैंक में बंधक थी ही नहीं। आरोपी ने पैसे भी बैंक में जमा नहीं किए और जब अग्रवाल ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। इस मामले में आरोपी व्यापारी, उसकी पत्नी और पिता पर धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
आप नेताओं पर भाजपा के झंडे का अपमान करने का आरोप, एफआईआर दर्ज
ग्वालियर में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक संगीन आरोप लगा है। शुक्रवार को बारिश और गंदगी के मुद्दे पर प्रदर्शन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के झंडे को कचरे और कीचड़ में डाल दिया। इतना ही नहीं, झंडे पर थूकने का भी आरोप है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी का अपमान बताते हुए विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस हरकत से न सिर्फ कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि समाज में शत्रुता और तनाव भी फैल सकता है। अब आप नेताओं पर सार्वजनिक रूप से अपमान और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज किया गया है।