1. कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: घास से फैली आग में 100 से ज्यादा लोग बेघर
  2. सर्दी के असर से गिरे फल-सब्जी के दाम, मटर अब भी बनी महंगी
  3. ऑनलाइन सट्टा खिलाने के तीन आरोपियों को हाई कोर्ट से मिली जमानत, सरगना अभी भी जेल में
  4. ग्वालियर व्यापार मेला: नए साल के पहले दिन सैलानियों की भारी भीड़, झूले और व्यंजनों का लिया लुत्फ
  5. ग्वालियर: गोली चलाने का मामला निकला झूठा, युवक ने खुद को रॉड से किया घायल
  6. ग्वालियर: पेट्रोल पंपों पर 'शक्ति दीदी' योजना की शुरुआत, महिलाएं बनेंगी फ्यूल वर्कर
  7. 2024: हमारी संस्कृति और समाज के दिग्गजों को अंतिम सलाम
  8. यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा: क्या भारत सरकार बचा पाएगी निमिषा प्रिया की जान?
  9. ग्वालियर: 2025 में पूरे होंगे बड़े प्रोजेक्ट, शहर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
  10. ग्वालियर: ताऊ ने किया खेत पर कब्जा, भतीजा परिवार समेत पलायन को मजबूर
news-details

डबरा लूटकांड: मॉडिफाइड अधिया बेचने वाला गिरफ्तार, झांसी में दबिश के बावजूद खाली हाथ लौटी पुलिस

ग्वालियर: डबरा लूटकांड में इस्तेमाल मॉडिफाइड अधिया बेचने वाले आरोपी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दतिया से गिरफ्तार किया। आरोपी ने 315 बोर की अधिया को AK-47 जैसा लुक दिया था। पुलिस ने लुटेरों के परिजनों से 48 हजार रुपए बरामद किए, लेकिन झांसी में दबिश के बावजूद 'चाचा' का कोई सुराग नहीं मिला। फरार लुटेरों की तलाश जारी है।

ग्वालियर। डबरा लूटकांड में इस्तेमाल की गई मॉडिफाइड अधिया बेचने वाले आरोपी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दतिया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 315 बोर की अधिया को AK-47 जैसा लुक दिया था, जो लूटकांड में इस्तेमाल हुई। पुलिस ने लुटेरों के परिजनों से 48 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

झांसी में दबिश, 'चाचा' नहीं मिला
लुटेरों को शरण देने वाले उनके 'चाचा' की तलाश में पुलिस ने झांसी में दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस को उम्मीद थी कि झांसी में दबिश के दौरान मुख्य सुराग हाथ लगेंगे, लेकिन 'चाचा' का कोई पता नहीं चल सका। टीम खाली हाथ लौट आई।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि डबरा लूटकांड में इस्तेमाल हथियार मॉडिफाइड किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि हथियार दतिया के एक व्यक्ति ने बेचा था। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने हथियार को मॉडिफाइड करने और लुटेरों को बेचने की बात स्वीकार की है।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई:

  • लुटेरों के परिजनों से 48 हजार रुपए नकद जब्त किए गए।
  • हथियार मॉडिफिकेशन में इस्तेमाल उपकरणों की जांच की जा रही है।
  • फरार लुटेरों और उनके 'चाचा' की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही डबरा लूटकांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूटकांड की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस को अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।