अन्तर जाति शादी को ले दोनों पक्ष ने किया हंगामा
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शादी को लेकर जमकर हंगामा हो गया. यहां एक मुस्लिम लड़की एक हिंदू लड़के से शादी के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंची. इस बात की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी पीछे-पीछे कलेक्ट्रेट पहुंच गए.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में शादी को लेकर जमकर हंगामा हो गया. यहां एक मुस्लिम लड़की एक हिंदू लड़के से शादी के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंची. इस बात की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन भी पीछे-पीछे कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कलेक्टर कार्यालय में जमकर विवाद शुरू हुआ. यहां तक की झड़प भी हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर ओमती पुलिस और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद परिजनों को समझने की कोशिश की और मामला शांत कराया. दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर हुए हंगामे का वीडियो भी सामने आया है.