1. इनकम टैक्स छापे का असर: विधायक ने कलेक्टर पर लापरवाही के लगाए आरोप
  2. ग्वालियर: सोशल मीडिया फ्रेंड द्वारा तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग
  3. Gwalior news, 21 December update News | News in Hindi
  4. क्रिसमस के लिए 10 रचनात्मक विचार: इस क्रिसमस को परिवार के साथ यादगार बनाएं
  5. Latest Gwalior news | 20 दिसंबर का प्रमुख खबरे, न्यूज़ हिंदी में
  6. ग्वालियर के अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में घोटाला, 8 मरीजों की आंखों की रोशनी खो गई
  7. ग्वालियर समाचार 19 दिसंबर का मुख्य समाचार | ग्वालियर समाचार हिंदी में
  8. Madhya Pradesh की ऐतिहासिक किलों और पर्यटन स्थलों को अब प्री-वेडिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग शूट्स करना हुआ आसान
  9. इंदौर 1 जनवरी से भीख देने और मांगने पर होगी जेल, केंद्र सरकार का नया कदम
  10. ग्वालियर समाचार 18 दिसम्बर की बड़ी खबरे
news-details

Gwalior news, 21 December update News | News in Hindi

Digital Gwalior News: ग्वालियर और उसके आसपास के क्षेत्रों की प्रमुख घटनाओ को डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिखता है | यह पोर्टल अपराध, राजनीति, वर्तमान घटनाओं और स्थानीय समस्याओं से जुड़ी खबरें प्रकाशित करता है। ग्वालियर की प्रमुख हिंदी खबरे इस प्रकार से है | ग्वालियर में एक युवक ने परिचित छात्रा को बातचीत के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया | महिलाओं को दो प्लॉट बेचने के नाम पर 9 लाख 22 हजार रुपये ऐंठ लिए | आर्य समाज मंदिर में शादी का दावा, युवती ने कोर्ट में याचिकाकर्ता की बातों को नकारा| मध्य प्रदेश सरकार ने 101 सरकारी प्रॉपर्टीज बेचीं |

ग्वालियर में अपने साथी छात्रा से होटल में रेप: आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल

ग्वालियर में एक युवक ने परिचित छात्रा को बातचीत के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी ने छात्रा के फोटो-वीडियो भी बनाए। इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है।छात्रा ने उसकी बात मानने से माना किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई की और फोटो और वीडियो वायरल कर दिया पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शरू कर दी

ग्वालियर में देवरानी-जेठानी से 9 लाख की ठगी: प्लॉट बेचने के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा

ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र में प्लॉट के नाम पर देवरानी-जेठानी को ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोनों महिलाओं को दो प्लॉट बेचने के नाम पर 9 लाख 22 हजार रुपये ऐंठ लिए। महिलाओं को धोखाधड़ी का पता तब चला, जब वे नामांतरण के लिए पटवारी के पास पहुंचीं।देवरानी-जेठानी से आरोपी ने बातचीत कर उनके नाबालिग बच्चों के नाम के प्लॉट बेचने की बात कही। विश्वास जीतने के बाद आरोपी ने कुल 9 लाख 22 हजार रुपये की राशि उनसे ले ली। महिलाओं ने इस पर भरोसा करते हुए पैसे दे दिए।जब दोनों महिलाएं पटवारी के पास प्लॉट का नामांतरण कराने पहुंचीं, तब उन्हें पता चला कि उक्त प्लॉट किसी और के नाम पर है। इसके बाद महिलाओं ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

ग्वालियर हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका: युवती ने व्यापारी के दावों को किया खारिज

हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में बुधवार को एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई हुई। यह याचिका मुरैना निवासी व्यापारी गगन मित्तल द्वारा दायर की गई थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है और उसे रिहा कर याचिकाकर्ता को सौंपा जाए।

याचिका में कहा गया था कि याचिकाकर्ता और युवती ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। हालांकि, युवती के परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती को खोजकर उसके परिजनों को सौंप दिया था।

सुनवाई के दौरान, जब युवती को हाई कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने याचिकाकर्ता के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। युवती ने स्पष्ट रूप से याचिकाकर्ता के आरोपों को गलत बताया।

मध्य प्रदेश सरकार ने 101 सरकारी प्रॉपर्टीज बेचीं: विपक्ष ने कर्ज बढ़ाने पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश सरकार ने करीब 101 सरकारी प्रोपर्टीज़ को चौकीनी मुल्कीां में बेच दिया है। यह चौकीनी ट्रांजैक्शन के रूप में की गई है। कुछ जानकार्य सूचनाओं के मुताबिक प्रभाव की गया नहीं किया गया है।

मध्य प्रदेश की सरकारी की दौस्ताव्य के अनुसार पर की गई करीब पौने चार लाख करोड़ रुपये की भारी है। सरकार का यह कहना है की यह कर्ज सीमा के अंदर लिया गया है और यह चिन्ही नियमों के मुताबिक है। वहीं, विपक्ष का दावा है की सरकार ने प्रचार-प्रसार और कुछ अपनी सुविधाओं के प्रयोग में प्रदेश को कर्ज के गर्त में धकेला है।