1. इनकम टैक्स छापे का असर: विधायक ने कलेक्टर पर लापरवाही के लगाए आरोप
  2. ग्वालियर: सोशल मीडिया फ्रेंड द्वारा तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग
  3. Gwalior news, 21 December update News | News in Hindi
  4. क्रिसमस के लिए 10 रचनात्मक विचार: इस क्रिसमस को परिवार के साथ यादगार बनाएं
  5. Latest Gwalior news | 20 दिसंबर का प्रमुख खबरे, न्यूज़ हिंदी में
  6. ग्वालियर के अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन में घोटाला, 8 मरीजों की आंखों की रोशनी खो गई
  7. ग्वालियर समाचार 19 दिसंबर का मुख्य समाचार | ग्वालियर समाचार हिंदी में
  8. Madhya Pradesh की ऐतिहासिक किलों और पर्यटन स्थलों को अब प्री-वेडिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग शूट्स करना हुआ आसान
  9. इंदौर 1 जनवरी से भीख देने और मांगने पर होगी जेल, केंद्र सरकार का नया कदम
  10. ग्वालियर समाचार 18 दिसम्बर की बड़ी खबरे
news-details

दस साल से दादा की दरिंदगी, पुलिस को लड़की ने बताई आपबीती- जब मैं नौ साल की थी तब से

मध्य प्रदेश के इंदौर से दादा-पोती के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दादा अपनी पोती के साथ पिछले 10 साल से रेप कर रहा था.

दस साल से दादा की दरिंदगी, पुलिस को लड़की ने बताई आपबीती- जब मैं नौ साल की थी तब से


मध्य प्रदेश के इंदौर से दादा-पोती के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दादा अपनी पोती के साथ पिछले 10 साल से रेप कर रहा था. पीड़िता के मुताबिक, जब वह 9 साल की थी, तभी से उसका दादा उसके साथ ऐसा कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी दादा पीड़ित पोती को किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. अब 10 साल बाद पीड़िता ने सारी बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी बुजुर्ग का नाम इस्मा है, जो कि 58 साल का है. वहीं पीड़िता की उम्र 19 साल है. पीड़िता के मुताबिक, यह उसका सौतेला दादा है, जो कि साल 2014 से उसके साथ इस भयावह वारदात को अंजाम देता था. उस समय पीड़िता की उम्र केवल 9 साल थी. आरोपी पीड़िता के घर से कुछ ही दूरी पर रहता है.

क्या बताया पुलिस ने?
पुलिस के मुताबिक, जब पीड़िता घर पर अकेली होती थी, तब वह उसके घर में घुस जाता था और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देता था. इतना ही नहीं जब डरी सहमी पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वह ऐसा ही पिछले 10 साल से कर रहा था. आरोपी की ओर से दी जा रही प्रताड़ना और धमकियों से पीड़ित लड़की डरी हुई थी.


वह इतने सालों तक पीड़ा सहती रही लेकिन जब यह दर्द उसकी बर्दाशत से बाहर हो गया तब उसने इसके खिलाफ लड़ने की सोची. पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में माता-पिता को बताने की सोची और हिम्मत कर सबकुछ अपने माता-पिता को बता दिया. बेटी के साथ ऐसा बर्ताव हुआ सुनकर माता-पिता के गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद माता-पिता पीड़ित बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए.जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई. पुलिस की टीम ने आरोपी को विरार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 .2..एफ..एन, 354, 354 ए, 323, 504 और 506 और यौन उत्पीड़न अपराधियों से बच्चों की सुरक्षा की धारा 4, 6, 8, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है