1. ग्वालियर में महिला से ठगी, पता पूछने के बहाने उतरवाए गहने — पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद
  2. मुरैना में 'इंसानियत कंप्यूटर सेंटर'चलाने वाले शिक्षक का फर्जी पहचान और अश्लील वीडियो कांड, दिल्ली-नोएडा-Meerut कनेक्शन उजागर
  3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक रिश्तों में खटास – कूटनीतिक तनाव चरम पर
  4. ग्वालियर समेत एमपी में बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल :आपदा प्रबंधन में बढ़ेगा जागरूकता -
  5. ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने सिंदूर का लिया बदला – आतंकी ठिकानों पर भीषण प्रहार
  6. क्या होते हैं नागरिक सुरक्षा जिले, क्यों बजते हैं सायरन? जानिए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से जुड़े सभी सवालों के जवाब -
  7. MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: ग्वालियर की स्नेहा ने बायोलॉजी में हासिल की प्रदेश में दूसरी रैंक,फेल छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका -
  8. MP 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025: मैहर की प्रियल द्विवेदी बनीं ओवरऑल टॉपर, जानिए पूरे रिजल्ट की पूरी जानकारी -
  9. KKR ने 1 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, रियान पराग की 95 रनों की पारी बेकार -
  10. NEET UG 2025 परीक्षा संपन्न 22 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
news-details

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने सिंदूर का लिया बदला – आतंकी ठिकानों पर भीषण प्रहार

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने सिंदूर का लिया बदला – आतंकी ठिकानों पर भीषण प्रहार

ऑपरेशन सिंदूर:भारत ने सिंदूर का लिया बदला – आतंकी ठिकानों पर भीषण प्रहार

6 मई 2025 को भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर"के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक्स कीं। यह जवाब था 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए उस क्रूर आतंकी हमले का, जिसमें 26 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए थे। भारत ने इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया और स्पष्ट रूप से कहा कि इन्हें पाकिस्तान सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में राफेल फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया, जोSCALP मिसाइलों और AASMहैमर बमों से लैस थे। सिर्फ 23 मिनट में बहावलपुर, मुरिदके, मुज़फ्फराबाद और कोटली जैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया। भारत ने कहा कि यह हमला सटीक, संतुलित और गैर-उत्तेजक था, जिसका मकसद सिर्फ आतंकवाद का सफाया करना था, न कि युद्ध छेड़ना।

पाकिस्तान ने इन हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" बताते हुए दावा किया कि9 नागरिकों की मौत हुई है और 38 घायल हुए हैं। उसने 5 भारतीय विमानों को गिराने और LoC पर गोलाबारी की भी बात कही, जिसमें भारत के 3 नागरिकों की मौत हो गई।

इस घटनाक्रम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों देशों ने वीजा सेवाएं और सभी कूटनीतिक संवाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर गंभीर चिंता जताई और संयम व संवाद की अपील की है।

कश्मीर फिर से एक बार अंतरराष्ट्रीय संकट का केंद्र बन गया है। जहां एक ओर भारत ने आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है, वहीं दूसरी ओर युद्ध की आशंका ने एशियाई उपमहाद्वीप को चिंता में डाल दिया है। अब यह देखना अहम होगा कि क्या दोनों देश शांति की राह चुनेंगे या संघर्ष की आग और भड़केगी।