Friday, December 8, 2023
Advertismentspot_img
HomeGwalior Newsग्वालियर थाना प्रभारी का हनी ट्रैप, महिला से 5 लाख रुपए की...

ग्वालियर थाना प्रभारी का हनी ट्रैप, महिला से 5 लाख रुपए की ब्लैकमेल करने का आरोप

Gwalior News | ग्वालियर पुलिस के एक थाना प्रभारी हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं और महिला ने ब्लैकमेल कर उनसे ₹500000 हड़पे हैं महिला जब और रुपयों की डिमांड करने लगी और जब रुपए नहीं मिले तो उसने टी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है जिसके बाद थाना प्रभारी ने मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए पड़ाव थाने में महिला और उसके दो साथियों पर ब्लैकमेलिंग कर रुपए हड़पने की शिकायत की है फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने महिला और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है और उनसे ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं तो वहीं हजीरा थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की गई है.

हजीरा थाना टीआई तिमेश छारी हनीट्रैप का शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया पर एक युवती से दोस्ती के बाद वह बातचीत करने लगे। कुछ दिन वीडियो कॉल फिर मुलाकात का दौर चला। इस दौरान युवती ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो शूट कर लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। बदनामी के डर से घबराए टीआई ने युवती से मुलाकात कर उसे पांच लाख रुपए भी दिए।दो दिन बाद युवती अपनी एक महिला मित्र व भाई के साथ थाने आ धमकी। युवती ने रेप का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए और मांगे जिस पर घटना स्थल पड़ाव थाना इलाके का होने पर TI तिमेश छारी ने पड़ाव थाना में ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है । पुलिस ने FIR दर्ज कर युवती और उसके भाई को हिरासत में लिया है। उसके पास से ढाई लाख रुपए बरामद हुए हैं।वही युवती ने TI पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि थाना प्रभारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक युवती और उसके साथी को हिरासत में लिया है उनसे ढाई लाख रुपए भी मिले हैं। युवती ने भी आरोप लगाए हैं। और मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments