डबरा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

काली गिट्टी के अवैध उत्खनन के लिए प्रसिद्ध डबरा अनुविभाग के बिलौआ की अवैध पत्थर खदान में रविवार को एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर युवक की सर कटी लाश मिली। परिजन पहुंचे तो उन्होंने हंगामा खड़ा करते हुए हत्या का आरोप लगाया। वहीं मामले में पुलिस दुर्घटना में मौत होने की बात करती रही। वहीं सुबह से लेकर रात तक हंगामा चलता रहा।
रविवार देर रात में पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया और आज सोमवार को शव का पीएम कराया जाएगा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगापुर का निवासी मनोज पुत्र माधो सिंह बघेल 20 वर्ष का शव रविवार को क्रेशर मार्केट स्थित धर्मेंद्र गुर्जर की पत्थर खदान पर मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा खड़ा करते हुए युवक की हत्या करने का आरोप लगा दिया। इस दौरान परिजनों का कहना था कि मृतक डंपर का ड्राइवर है और यहां उसकी एलएनटी के ऑपरेटर अनिल चौरसिया ने एलएनटी का बट मारकर उसकी हत्या कर दी हैं। जिससे उसकी गर्दन अलग हो गई।
वहीं जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक के शव का भी स्थान आरोपियों ने बदल दिया और मौके से भाग गए। दोपहर से हंगामा शुरू हुआ तो देखते ही देखे काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण और पत्थर खदान पर काम करने वाले मजदूरों की भीड़ लग गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलौआ थाना प्रभारी अभय प्रताप परमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो बाद में आंतरी और डबरा सिटी थाना प्रभारी भी पुलिस फोर्स के साथ खदान पर पहुंच गए देर रात तक हंगामा हुआ बाद में बातचीत के बाद परिजन मामले को दुर्घटना मानने को राजी हुए और पुलिस ने रात्रि में दुर्घटना का अपराध दर्ज कर लिया सुबह शव का पीएम किया जाएगा।
शासकीय भूमि पर चल रही अवैध खदान पर मिला युवक का शव
यहां बता दे कि जिस क्रेशर खदान पर मृतक मनोज बघेल का शव मिला। वह क्रेशर खदान पूरी तरह से अवैध है। यह खदान शासकीय भूमि के नंबर पर चल रही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से इन अवैध माफियाओं पर किसी भी तरीके की कार्रवाई न होना अपने आप में एक सवाल खड़े करता है।
इनका कहना है
बिलौआ थाना प्रभारी अभय प्रताप परमार ने बताया कि धर्मेन्द्र गुर्जर की क्रेशर खदान पर एक युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान हो गई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे रात्रि में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है शब का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
